Thursday, February 10, 2011

मत हो उदास...................

जिंदगी में हर वक्त, हर पल और हर घड़ी एक नई कहानी शुरु होती रहती है।  कभी हमें उस कहानी के अंदर जाने में डर लगता है या कभी जिंदगी के उस कहानी को हमें पढऩे में बडा मजा आता है।  कैसे होगी अपनी जिंदगी की गुजर-बसर?  ये कभी मत सोचो, हां अगर सोचना ही है तो बस ये सोचो के तुम्हारी जिंदगी में जो हो रहा, क्या वो तुम्हारे लिए अच्छा हो रहा?  जोर इसपर दिया जाना ज्यादा जरुरी होगा के आखिर क्यों जो हो रहा है वो अच्छा नही हो रहा। कहीं न कहीं से विश्वास आगे आता है। जिंदगी को हम अगर विश्वास के साथ जोड़ कर देखें तो शायद वो गलत नही होगा। सारी परिस्थिति का सामना हमें विश्वास के साथ करना चाहिए। हमारा जन्म इस धरती पर जिंदगी को मस्ती के साथ जीने के लिए हुआ है। इसलिए  जीओ जी भर के, मत हो कभी उदास क्योंकि उदासी अपने हौसले को धीरे-धीरे कम कर देती है। समय के साथ-साथ अपने आपको जोडऩे की कोशिश करो, फिर देखना सब कुछ तुम्होरे अनुसार होगा।

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...