आखिर क्यों पाकिस्तान से क्रिकेट वर्ल्ड कप २०११ की मेजबानी छीन ली गयी, वो सिर्फ इसलिए कि पिछले साल पाक में श्रीलंकाई खिलाडियों पर आतंकी हमला कि गयी. चलिए हम ये मान लेते है कि ये एक बड़ा हमला था पर मैं ये जानना चाहता हूँ कि भारत कहाँ तक सेफ है. अभी तो वर्ल्ड कप आने में देरी है पर यहाँ तो रास्ट्र मंडल खेल शुरू होने से पहले से ही हमला होने लगा है.
प्रतीक शेखर
विद्यार्थी -मास्टर ऑफ़ जौर्नालिस्म
(माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय)
wise said dear.but India is a country were current issues are burried immediately...no cover up stories and none of the continuity in the reports that are already beibg published.Politicians and the Government both are corrupt and they predict as if they are totally blind.OPENING OF THE EYES IS VERY IMPORTANT.
ReplyDelete