Friday, January 28, 2011

इस जिंदगी से क्या गिला, जो मिला वो ........

शायद किसी ने सच ही कहा है, जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। इसलिए तो मैं कहता हूं कि इस जिंदगी से क्या गिला, जो मिला वो अच्छा था पर अधूरा मिला। अक्सर जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते जाते रहते हैं, कभी खुशी तो कभी गम, कभी प्यार तो कभी नफरत जैसे स्तिथि इसमें हमेशा पैदा होती रहती है। मैं अपनी जिंदगी से थाड़ा दूर खड़ा हूं, पर हां, मैं अपनी जिंदगी से बहुत प्यार करता हूं। इंसान की परिभाषा भला कोई मुझे दे सकता है क्या? या फिर छोडि़ए मुझे सिर्फ कोई इंसानियत की ही परिभाषा बता दे।

4 comments:

  1. wise said pratik...sometimes in life we are totally unaware about the situations that arises in our lives but somewhere and some how we are only responsible for the situation that we faces...
    anyways chill..live life kingsize.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. हे नियती, मैं तुम्हारी बातों से सहमत हूं पर मुझे इंसानियत की परिभाषा चाहिए। अगर बता सकती हो बताना क्योंकि मैं थोड़ा भ्रमित हूं। दरअसल में मुझे इंसानियत की सटीक परिभाषा ही नही मिल रही।

    ReplyDelete
  4. insaniyat toh aaj kae samay mein humse koso dur khadi hai, par uska matlab yeh kadachit nahi mere dost, kae hum asal insaniyat bhi apne andar se khatam karde...

    ReplyDelete

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...